MASBNEWS

बच्चों को कुत्तों का जूठा खाना परोसा गया, हाईकोर्ट ने दिया मुआवज़े का आदेश

जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे

बलौदाबाजार ज़िले के एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील के दौरान बच्चों को कुत्तों का जूठा खाना परोसे जाने के मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट ने सख़्त रुख अपनाया है। मंगलवार को चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बी.डी. गुरु की डिवीजन बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए प्रभावित बच्चों को मुआवज़ा देने का आदेश दिया।

सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से शपथपत्र प्रस्तुत किया गया, जिसमें बताया गया कि लापरवाही बरतने पर स्कूल के प्रभारी प्रधानपाठक और एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। कोर्ट ने इसे गंभीर मानवीय संवेदनाओं से जुड़ा मामला बताते हुए कहा कि बच्चों की गरिमा और अधिकारों की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब प्रशासन प्रभावित छात्रों को मुआवज़ा उपलब्ध कराएगा।

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

Leave a Comment