MASBNEWS

Nitish Rana पहुंचे बाबा महाकाल के दरबार, नितीश बोले- महाकाल की कृपा से मिली KKR की कप्तानी

टीम इंडिया के बल्लेबाज Nitish Rana आज उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के मंदिर पहुंचे। हर दिन इस मंदिर में कई वीआईपी दर्शन करने आते हैं। इस बार नितीश राणा भी दर्शन करने पहुंचे और वहां विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। पूजा के दौरान वे पूरी तरह से भक्तिभाव में डूबे नजर आए।

पिछले 2-3 सालों से महाकाल के दर्शन कर रहे हैं राणा

मीडिया से बातचीत में नितीश राणा ने कहा कि वे पिछले 2-3 साल से महाकाल के दर्शन करने आते हैं। उन्होंने कहा कि मैं खुद महाकाल के पास नहीं आता, शायद महाकाल मुझे हर बार बुलाते हैं। पिछले दो साल में जो भी सफलता मिली, वह केवल महाकाल की कृपा से मिली। उन्हें आईपीएल में KKR की कप्तानी भी महाकाल की कृपा से मिली।

IPL 2025 में नितीश राणा का प्रदर्शन

नितीश राणा राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे। IPL 2025 में उन्हें 11 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 11 पारियों में 217 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक देखे गए। इस सीजन में उनका उच्चतम स्कोर 81 रन रहा। उन्होंने 161.94 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में राणा को कम मौके मिले

नितीश राणा ने भारत के लिए केवल एक ODI और दो T20I मैच खेले हैं। उनका एकमात्र ODI मैच 2021 में श्रीलंका के खिलाफ था, जिसमें उन्होंने 14 गेंदों में 7 रन बनाए। इसके बाद उन्हें किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच में मौका नहीं मिला। वहीं, 2 T20I मैचों में उन्होंने कुल 15 रन बनाए। उनका आखिरी T20 मैच भी 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला गया।

घरेलू क्रिकेट में वापसी की तैयारी

अब नितीश राणा की नजर भारतीय टीम में वापसी करने पर है। इसके लिए वे घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं। उनका मानना है कि महाकाल की कृपा हमेशा उनके साथ रहे, तो वे भविष्य में इसी तरह सफलता प्राप्त करते रहेंगे। उनके फैंस भी उनकी वापसी के लिए उत्साहित हैं।

Share this content:

Leave a Comment