MASBNEWS

नगर पंचायत पलारी में जन्माष्टमी महोत्सव आज सिद्धेश्वर युवा मंच पलारी द्वारा होगा भव्य आयोजन*

जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे

पलारी। नगर पंचायत पलारी में आज जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर सिद्धेश्वर युवा मंच पलारी के तत्वावधान में नगर के प्रमुख स्थल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

शाम को शुरू होने वाले कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों को भगवान श्रीकृष्ण और राधा के रूप में सजाकर आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। वहीं कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेगा दही-हांडी फोड़ प्रतियोगिता, जिसमें युवाओं की टीमें उत्साह और ऊर्जा के साथ भाग लेंगी।

समिति के प्रमुख पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार जन्माष्टमी महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी की गई है। नगर अध्यक्ष गोपी साहू एवं हितेंद्र ठाकुर ने नगरवासियों सहित क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है।

पूरे नगर में जन्माष्टमी को लेकर श्रद्धा और उत्साह का माहौल है। श्रद्धालु इस पर्व को आस्था, उल्लास और भाईचारे का प्रतीक मानते हैं।

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

Leave a Comment