रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार, 12 अगस्त 2025 —
जिला बलौदाबाजार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने सोमवार को एक और ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 6 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में की गई।
घटना कैसे हुई
जानकारी के अनुसार, थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम जिला अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति आपसी विवाद एवं अशांति फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनके द्वारा असामाजिक व्यवहार जारी रखने पर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में अपराध पंजीबद्ध किया।
इन धाराओं में हुई कार्रवाई
सभी 6 व्यक्तियों के विरुद्ध बीएनएसएस की धारा 170, 126, 135 के तहत कार्रवाई की गई है। इन धाराओं में शांति व्यवस्था भंग करने, गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने और पुलिस आदेशों का उल्लंघन करने जैसे अपराध आते हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पते
1. तिलक राम साहू, उम्र 36 वर्ष, निवासी ग्राम मोहतरा, थाना सिटी कोतवाली
2. अजय कुमार साहू, उम्र 36 वर्ष, निवासी ग्राम मोहतरा, थाना सिटी कोतवाली
3. टीकम भारती, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम मोहतरा, थाना सिटी कोतवाली
4. मनीष महिलांगे, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम रसेडी, थाना सिटी कोतवाली
5. संजय कुमार मनहरे, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम रसेडी, थाना सिटी कोतवाली
6. सुरेंद्र साहू, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम मोहतरा, थाना सिटी कोतवाली
पुलिस की सख्त चेतावनी
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर की शांति व्यवस्था भंग करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी इस तरह के मामलों में त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जिला अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती जारी रहेगी, ताकि मरीजों और उनके परिजनों को सुरक्षित माहौल मिल सके।
पुलिस प्रशासन की अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या विवाद की स्थिति में तुरंत नजदीकी थाने को सूचित करें।