MASBNEWS

बाड़मेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ₹10,000 के इनामी तस्कर सहित दो गिरफ्तार, 1.76 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद

बाड़मेर, 09 अगस्त नागाणा पुलिस और जिला विशेष टीम (डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ₹10,000 के इनामी तस्कर मुन्ना उर्फ कुंभाराम जाट पुत्र रुपाराम निवासी भाड़खा हाल रामनगर तथा उसके साथी देवाराम जाट पुत्र दीपा राम जाट निवासी खानजी का तला चौखला को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 1 क्विंटल 76 किलो 695 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग ₹30 लाख है।

पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि यह कार्रवाई महानिदेशक पुलिस राजस्थान के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष नाकाबंदी अभियान के तहत हुई। आरोपी मुन्ना पिछले 30 महीनों से थाना शिव के एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार था, जिस पर ₹10,000 का इनाम घोषित था।

तस्कर ने तस्करी के लिए अपनी अर्टिगा कार को एम्बुलेंस का रूप दिया हुआ था। इससे पहले भी वह इसी तरीके से पकड़ा जा चुका है। पुलिस ने डोडा पोस्त और तस्करी में प्रयुक्त एम्बुलेंस को जब्त कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्हें चित्तौड़गढ़ निवासी बबलू उर्फ रतन से माल सप्लाई हुआ था। कार्रवाई चौखला स्थित मुन्ना राम के खेत पर की गई।

 

ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम:

थाना नागाणा थानाधिकारी जमील खान, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल कंवरा राम, मालाराम, जोगाराम, निम्ब सिंह, करतार सिंह व चालक रामसिंह।

डीएसटी टीम प्रभारी कांस्टेबल प्रेमाराम, शिवरतन, हरलाल पुनिया, विरेन्द्र चौधरी, नखत सिंह, रामस्वरूप, आइदान सिंह, संदीप कमांडो, देवाराम, किशोर व चालक स्वरूप सिंह।

कांस्टेबल हरलाल पुनिया का विशेष योगदान रहा।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment