रायगढ़, 3 अगस्त — छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग की दिशा में एक अनूठी पहल के तहत रायगढ़ जिले के विभिन्न थानों में ग्राम कोटवारों की मासिक बैठक एवं समाजहित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों, शिक्षकों, छात्रों और स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान किया जा रहा है। इस श्रंखला में थाना जूटमिल, खरसिया और भूपदेवपुर में प्रभावशाली आयोजन संपन्न हुए।
थाना जूटमिल:
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव की अध्यक्षता में ग्राम कोटवारों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोटवारों को बीट पुलिस से सतत संवाद बनाए रखने और किसी भी आपात स्थिति की तुरंत जानकारी देने के निर्देश दिए गए। साथ ही, उन्हें नियमित रूप से थाने आने का भी आग्रह किया गया।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में समाजसेवा और शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले नागरिकों को सम्मानित किया गया:
श्री राम प्रसाद बेहरा, प्रधानपाठक, प्रा. शाला संगीतराई
नीलम तिवारी, व्याख्याता (भौतिक), उ.मा. विद्यालय तरकेला
जेनिफर जोसेफ, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, ननसिया
उमेश कुमार पटेल, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, तरकेला
शैक्षणिक क्षेत्र से:
स्वीटी गुप्ता, छात्रा, शा. उ.मा. विद्यालय झलमला (कक्षा 8वीं – 86%)
रितेश पटेल, छात्र, आत्मानंद स्कूल कोड़ातराई (कक्षा 10वीं – 85%)
सामुदायिक योगदान के लिए:
प्रसिद्ध प्रधान और झसकेतन डेहरी (ग्राम भाठनपाली)
महेश्वर दास महंत, कोटवार (ग्राम डूमरपाली)
संजय चौहान, कोटवार (ग्राम मिडमिडा)
थाना खरसिया:
यहां निरीक्षक राजेश जांगड़े ने ग्राम कोटवारों से संवाद किया और उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
थाना भूपदेवपुर:
उप निरीक्षक संजय नाग द्वारा कोटवारों की बैठक ली गई, जिसमें ग्रामीण गतिविधियों की जानकारी ली गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस-पब्लिक सहयोग की मिसाल
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के नेतृत्व में चल रही यह पहल, केवल कानून व्यवस्था की निगरानी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज के प्रेरक चेहरों को मंच देने का कार्य भी कर रही है। इससे पुलिस और आमजन के बीच विश्वास और सहभागिता का नया अध्याय लिखा जा रहा है।