रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार, 17 जुलाई 2025/
जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में संचालित की जा रही महत्वाकांक्षी योजना “समाधान सेल” के माध्यम से लगातार सफलता मिल रही है। आम नागरिकों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस न केवल समय पर कार्रवाई कर रही है, बल्कि संगठित आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर प्रभावी नियंत्रण भी स्थापित कर रही है।
इसी श्रृंखला में, दिनांक 16 जुलाई 2025 की रात्रि को, “समाधान सेल” में प्राप्त एक गोपनीय सूचना के आधार पर थाना पलारी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बालसमुंद तालाब के पास पलारी में अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को उस समय धर दबोचा जब वे मोटरसाइकिल के माध्यम से देशी मसाला शराब की अवैध बिक्री हेतु ले जा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों के पास से कुल 28.44 बल्क लीटर देशी मसाला शराब बरामद की गई, जिसकी बाजार मूल्य लगभग ₹15,580 आँकी गई है। इसके साथ ही अवैध रूप से परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक CG22 U 6369 को भी जप्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई है:
1. हीरालाल महिलांगे, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम वटगन, थाना पलारी
2. भीषम यादव, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम वटगन, थाना पलारी
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत अपराध दर्ज करते हुए उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
“समाधान सेल” बन रहा है अपराध नियंत्रण का सशक्त माध्यम
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता द्वारा आरंभ की गई “समाधान सेल” योजना जिले में आम नागरिकों की शिकायतों और सूचनाओं के त्वरित निराकरण हेतु प्रारंभ की गई है। यह सेल न केवल जनसंवाद का एक प्रभावशाली माध्यम बन रही है, बल्कि इससे प्राप्त जानकारियों के आधार पर आपराधिक तत्वों की धरपकड़ में भी निरंतर सफलता मिल रही है।
पुलिस विभाग ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की शिकायत, संदिग्ध गतिविधि, या अवैध व्यापार संबंधी सूचना “समाधान सेल” हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 पर व्हाट्सएप या कॉल के माध्यम से साझा करें। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और समय पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
यह कार्रवाई एक बार फिर यह प्रमाणित करती है कि जब पुलिस और जनता मिलकर काम करती है, तो समाज से अपराध को जड़ से खत्म किया जा सकता है।