रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार, 13 जुलाई 2025। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देश पर संचालित “समाधान सेल” की सतर्कता से थाना गिधपुरी पुलिस को एक बार फिर सफलता मिली है। समाधान सेल में प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री कर रहे एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
थाना गिधपुरी की पुलिस टीम ने रविवार को भरूवाडीह-बिजराडीह रोड स्थित गौठान के पास घेराबंदी कर आरोपी विजय कुमार बंजारे (36 वर्ष), निवासी ग्राम जंघलोर, थाना पलारी को उस समय गिरफ्तार किया जब वह मोटरसाइकिल में अवैध महुआ शराब की तस्करी कर रहा था।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ₹1600 मूल्य की कुल 08 लीटर महुआ शराब जब्त की है। साथ ही शराब परिवहन में प्रयुक्त एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक CG22 W 5708 को भी जप्त किया गया है।
इस मामले में थाना गिधपुरी में आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्यवाही की जा रही है।
इस पूरी कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सोरी, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र ध्रुव, जेठूराम मनहरे, एवं आरक्षक ज्योतिष डहरिया की अहम भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता द्वारा जिले में आमजन की समस्याओं और शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु “समाधान सेल” की शुरुआत की गई है। इसके तहत नागरिक हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 पर कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना दे सकते हैं। इस पहल से आपराधिक गतिविधियों पर लगातार लगाम लगाई जा रही है।