MASBNEWS

सभी संयंत्र भवनों व आवासीय परिसरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य करें – कलेक्टर सोनी निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) की बैठक सम्पन्न

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार, 4 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएसआर मद के तहत संचालित योजनाओं, रेन वाटर हार्वेस्टिंग और वृक्षारोपण कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक में सीमेन्ट उद्योगों सहित जिले के प्रमुख औद्योगिक संयंत्रों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने जल शक्ति मंत्रालय के निर्देशों के अनुरूप वर्षा जल संचयन के लिए सभी संयंत्रों को उनके पक्के भवनों और आवासीय परिसरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग संरचनाएं 31 जुलाई 2025 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भवन समूह की छतें एक साथ जुड़ी हुई हैं, तो छत के प्राकृतिक जल प्रवाह के अनुसार एक बड़ी जल-संग्रहण संरचना बनाई जा सकती है, परंतु सुनिश्चित किया जाए कि वर्षा जल सीधे ड्रेनेज के माध्यम से भूमि में समाहित हो।

बैठक में वर्ष 2024-25 के स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा वर्ष 2025-26 के प्रस्तावित कार्यों को शीघ्र अनुमोदित कर क्रियान्वयन प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, वर्तमान मानसून सत्र में वृक्षारोपण अभियान की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी औद्योगिक इकाइयों को उनके परिसरों में अधिकाधिक पौधे लगाने और जहां भी खाली भूमि उपलब्ध है, वहां पर्यावरणीय संतुलन हेतु वृक्षारोपण कराने को कहा।

बैठक में डिप्टी कलेक्टर अरुण कुमार सोनकर, एसडीएम श्यामा पटेल, उप संचालक खनिज श्री के.के. बंजारे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार अवस्थी सहित अन्य संबंधित अधिकारी और संयंत्र प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share this content:

Leave a Comment