MASBNEWS

सरस्वती शिशु मन्दिर कसडोल में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना।

सरजू प्रसाद साहू ,कसडोल -: सरस्वती शिशु मन्दिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कसडोल में 11 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर कसडोल एवं सरस्वती ज्ञान मंदिर कसडोल के प्राचार्य,प्रधानाचार्य,

सभी आचार्य दीदियां एवं भैया बहिन उपस्थित रहे।सर्वप्रथम सरस्वती शिक्षा समिति कसडोल के अध्यक्ष एवं जिला पतंजलि योग समिति बलौदाबाजार के अध्यक्ष गंगाप्रसाद साहू,प्राचार्य जयलाल मिश्रा,सरस्वती ज्ञान मंदिर के प्रधानाचार्य डी एस ठाकुर द्वारा मां सरस्वती, ऊं एवं भारत माता के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

तत्पश्चात शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार योग गुरु गंगाप्रसाद साहू द्वारा योग,आसन एवं प्राणायाम कराया गया एवं उससे होने वाला लाभ से अवगत कराया।विद्यालय के योगाचार्य विष्णुप्रसाद केेंवट एवं रामसहाय साहू ने उनका साथ दिया। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम विद्यालय सहित सरस्वती ज्ञान मंदिर के भी आचार्य दीदी एवं विद्यार्थी सम्मिलित हुए।कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में प्राचार्य जयलाल मिश्रा द्वारा योग दिवस का संकल्प कराया एवं उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment