सांसद बृजमोहन अग्रवाल होंगे जिला स्तरीय राज्योत्सव के मुख्य अतिथि

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार, 31 अक्टूबर 2025। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल आगामी जिला स्तरीय राज्योत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस संबंध में राज्य शासन द्वारा परिपत्र जारी कर दिया गया है। सांसद अग्रवाल राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे तथा विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को सामग्री वितरण और उपलब्धियों के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान करेंगे।

जिला स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन 2 से 4 नवम्बर 2025 तक पंडित चक्रपाणी शुक्ल हाई स्कूल मैदान, बलौदाबाजार में किया जाएगा। इस आयोजन को गरिमामय और भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन युद्धस्तर पर तैयारियां कर रहा है।

कलेक्टर दीपक सोनी ने संबंधित अधिकारियों को समय पर सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं, ताकि राज्योत्सव के सफल आयोजन में कोई कमी न रहे।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment