राज्य स्थापना दिवस पर जिले के 20 हजार से अधिक हितग्राही करेंगे सामूहिक गृह प्रवेश नवा रायपुर में प्रधानमंत्री करेंगे 3.51 लाख हितग्राहियों का सांकेतिक गृह प्रवेश

बलौदाबाजार, 27 अक्टूबर 2025/

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर इस वर्ष प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत प्रदेशभर में सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। नवा रायपुर अटल नगर स्थित राज्योत्सव स्थल पर आयोजित मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल रूप से 3.51 लाख हितग्राहियों को उनके सपनों के पक्के घर की सौगात देंगे। इनमें से 20,115 हितग्राही बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के हैं।

 

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत मार्च 2025 से अब तक राज्य में 3.51 लाख पक्के आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। बलौदाबाजार जिले में भी इस योजना के अंतर्गत 20,115 घरों का निर्माण पूरा हो चुका है, जिनका गृह प्रवेश एक साथ 1 नवंबर को कराया जाएगा।

 

इस दौरान सभी ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। हितग्राहियों के नवनिर्मित घरों में रंगोली सजावट, दीप प्रज्ज्वलन और पारंपरिक रीति-रिवाजों से गृह प्रवेश किया जाएगा। साथ ही पात्र परिवारों को “खुशियों की चाबी”, आभार पत्र और स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए जाएंगे।

 

जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल ने बताया कि कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले में सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम की तैयारी हर्षोल्लास के साथ की जा रही है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए रोजगार सहायकों, आवासमित्रों एवं स्व-सहायता समूह की दीदियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

 

 

🟧 मुख्य बिंदु:

 

🔸 राज्य स्थापना दिवस (1 नवंबर) पर होगा सामूहिक गृह प्रवेश

 

🔸 बलौदाबाजार जिले के 20,115 हितग्राही शामिल

 

🔸 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी करेंगे राज्य स्तरीय शुभारंभ

 

🔸 हर पंचायत में उत्सवमय माहौल में होगा आयोजन

District Bureau Chief BALODA BAZAR

Share this content:

Leave a Comment