रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार, 29 सितम्बर 2025।
बलौदाबाजार जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटगी में जिला स्तरीय मेगा हेल्थ कैम्प का भव्य आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में जिलेभर से आए 1098 मरीजों ने पंजीयन कर विशेषज्ञ परामर्श एवं आधुनिक जांच सुविधाओं का लाभ उठाया।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएँ
शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मौजूद रही, जिनमें –
स्त्री रोग विशेषज्ञ
मेडिसिन विशेषज्ञ (MD)
शल्य चिकित्सक (MS Surgery)
हड्डी रोग विशेषज्ञ
ईएनटी विशेषज्ञ
शिशु रोग विशेषज्ञ
नेत्र रोग विशेषज्ञ
दंत रोग विशेषज्ञ
फिजियोथेरेपिस्ट
सभी डॉक्टरों ने मरीजों का परामर्श, जांच और आवश्यक उपचार प्रदान किया।
पहली बार उपलब्ध कराई गई अत्याधुनिक सुविधाएँ
जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर पहली बार ग्रामीण मरीजों के लिए आधुनिक जांच सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं, जिनमें –
सोनोग्राफी
फंडस कैमरा जांच
एक्स-रे
फिजियोथेरेपी सेवाएँ
इन सुविधाओं से ग्रामीण अंचल के मरीजों को बड़े शहरों तक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ी और उन्हें उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएँ नजदीक ही सुलभ हो गईं।
प्रमुख उपलब्धियाँ और आँकड़े
कुल पंजीयन मरीज – 1098
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. करुणा यादव – 64 सोनोग्राफी
डॉ. वंदना भेले – 153 गर्भवती महिलाओं की जांच
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कल्याण कुरुवंशी – 62 जांच, 2 मरीजों को तत्काल प्लास्टर
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजली – 82 जांच, 14 मोतियाबिंद मरीज, 30 लोगों को चश्मा वितरण
ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र माहेश्वरी – 34 मरीज
सर्जन डॉ. योगेश शर्मा – 23 मरीज, एक बच्चे में हाइड्रोसील
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. के.के. टेभुरने – 41 बच्चों की जांच, 1 बाल लकवा व 2 जन्मजात विकृति पाए गए
फिजियोथेरेपिस्ट श्री गणेश वर्मा – 21 मरीजों को उपचार
दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सुप्रीत शिरोलकर – 19 मरीज
मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. एस.आर. बंजारे – 74 मरीज, 2 महिलाओं में लकवा
एक कुष्ठ रोगी की पहचान
अन्य उपलब्धियाँ
आयुष्मान कार्ड – 27 बनाए गए
BP जांच – 712 मरीज
शुगर जांच – 632 मरीज
Truenaat जांच – 36 मरीज
अधिकारियों के विचार
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश अवस्थी ने कहा –
“इस तरह के शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना है, ताकि मरीजों को बड़े शहरों तक न जाना पड़े।”
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविशंकर अजगल्ले ने बताया कि ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की है। वहीं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती सृष्टि शर्मा ने कहा कि आगे भी ऐसे मेगा हेल्थ कैम्प समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे।
—
👉 यह मेगा स्वास्थ्य शिविर बलौदाबाजार जिले में ग्रामीण अंचल के लिए वरदान साबित हुआ और भविष्य में ऐसे आयोजन स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
समाज में जागरूकता फैलाने की ज़रूरत है ✨”
Bahut hi Sundar prayas Hamare doctor sarv ka madam o Kanha so ka UN logon Dil Se dhanyvad dete Hain Jo aisi shivir gaon gaon mein lagate Hain aur marijon Ko unki हाल-चाल unki Dainik swasthya shaili ke bare mein unko jankari dete Hain dhanyvad karte Hain sampadak mahoday Jo aise news rakhe hain aur logon Ko jagrit kar rahe hain