राजादेवरी पुलिस ने अवैध महुआ शराब बेचते आरोपी को दबोचा, 9 लीटर शराब जप्त

बलौदाबाजार, 26 सितम्बर 2025।

जिले में चल रहे “समाधान सेल” अभियान के तहत राजादेवरी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्राम त्रिकुटी में दबिश देकर एक शराब कोचिया को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

 

गिरफ्तार आरोपी की पहचान गोकुल चंदनिया (38 वर्ष), निवासी ग्राम त्रिकुटी थाना राजादेवरी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से ₹1800 मूल्य की 09 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब बरामद की है।

 

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

 

👉 पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने बताया कि “समाधान सेल” के हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 के माध्यम से लगातार आपराधिक गतिविधियों की सूचना मिल रही है और त्वरित कार्रवाई से पुलिस को अपराधियों की धरपकड़ में सफलता मिल रही है।

 

उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की शिकायत, सूचना अथवा आपराधिक गतिविधि की जानकारी तत्काल “समाधान सेल” के हेल्पलाइन नंबर या व्हाट्सएप पर साझा करें।

REPORTER - KASDOL

Share this content:

2 thoughts on “राजादेवरी पुलिस ने अवैध महुआ शराब बेचते आरोपी को दबोचा, 9 लीटर शराब जप्त”

  1. Galat karne se galat anjam hota hai to bhai logon ko time chhod Dena chahie logon Ko Sarkar aisi Galti karta hai n Wale Ko Saja di

    Reply

Leave a Comment