आपरेशन मजनू अभियान में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्कूल के पास मंडराते युवक को पकड़ा

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

Mungeli (मंगेली)। जिले में मनचले युवकों पर लगाम कसने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन मजनू” अभियान का असर साफ दिखाई दे रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को सिटी कोतवाली पुलिस ने स्कूल के पास मंडराते हुए एक मनचले युवक को रंगे हाथ दबोच लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अक्सर स्कूल-कॉलेज के बाहर छात्राओं को परेशान करने और अनावश्यक समय बिताने वाले युवकों पर निगरानी रखी जा रही थी। इसी दौरान एक युवक को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा गया। पूछताछ के बाद युवक को थाने लाया गया और उससे आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सिटी कोतवाली पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन मजनू अभियान का मुख्य उद्देश्य स्कूल और कॉलेज के आसपास बेटियों एवं छात्राओं को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना है। इस कार्रवाई से मनचलों में हड़कंप मच गया है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह की सख्ती से युवतियों को आत्मविश्वास मिलेगा और स्कूल-कॉलेज के बाहर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी रुकेगा

सह संपादक

Share this content:

1 thought on “आपरेशन मजनू अभियान में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्कूल के पास मंडराते युवक को पकड़ा”

Leave a Comment