नवरात्र पर्व पर बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस परिवार को मिला अनोखा उपहार, चार सहायक उपनिरीक्षक बने उपनिरीक्षक

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार, 22 सितंबर 2025।
नवरात्र पर्व के शुभ अवसर पर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस विभाग में खुशी का माहौल देखने को मिला। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने सोमवार को चार सहायक उपनिरीक्षकों के कंधों पर दो-स्टार लगाकर उन्हें उपनिरीक्षक (SI) पद पर पदोन्नति की सौगात दी।

👉 पदोन्नति पाने वाले अधिकारी हैं –

जगसिंह ठाकुर (थाना लवन)

ईश्वर टोप्पो (थाना भाटापारा ग्रामीण)

गोकुल पटेल (प्रभारी पुलिस सहायता केंद्र निपनिया)

श्रवण नेताम (थाना भाटापारा ग्रामीण)

एसपी भावना गुप्ता ने नवपदस्थ उपनिरीक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “पदोन्नति के साथ जिम्मेदारियां भी बढ़ती हैं। आप सभी से अपेक्षा है कि आम जनता को न्याय दिलाने और अपराध नियंत्रण में ईमानदारी से योगदान देंगे।”

📌 इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव, डीएसपी श्रीमती रीना कुजूर, अधिकारी श्रीमती सी. तिर्की, योगिता बाली खापर्डे, स्टेनो मनीष चौबे सहित पुलिस कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा। खास बात यह रही कि चारों उपनिरीक्षकों के परिवारजन भी पदोन्नति समारोह में शामिल होकर इस गौरवपूर्ण पल के साक्षी बने।

✨ नवरात्र पर्व पर पदोन्नति मिलना पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के लिए एक यादगार उपहार बन गया।

सह संपादक

Share this content:

2 thoughts on “नवरात्र पर्व पर बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस परिवार को मिला अनोखा उपहार, चार सहायक उपनिरीक्षक बने उपनिरीक्षक”

Leave a Comment