सिमगा पुलिस का बड़ा खुलासा: श्वेता एग्रो फार्म से बैटरी उड़ाने वाले 4 चोर गिरफ्तार

जिला ब्यूरो चीफ/ तोषन प्रसाद चौबे

सिमगा। 18 सितम्बर 2025।
थाना सिमगा पुलिस ने बैटरी चोरी के मामले का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों ने श्वेता एग्रो फार्म, ग्राम कामता में खड़े दो ट्रैक्टर और एक हाइड्रा वाहन से बैटरियां चुराई थीं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का एक बैटरी और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त किया है।

जानकारी के मुताबिक, श्वेता एग्रो फार्म कॉलोनी ग्राम कामता के मैनेजर सोहन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सात सितम्बर की रात फार्म परिसर में खड़े दो ट्रैक्टर और एक हाइड्रा वाहन से बैटरी चोरी हो गई। आठ सितम्बर की सुबह जब वाहनों की जांच की गई तो सभी तीनों बैटरियां गायब थीं। चोरी गई बैटरियों की कीमत लगभग 15 हजार रुपये आंकी गई। इस पर थाना सिमगा में अपराध क्रमांक 504/2025 धारा 331(4), 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना सिमगा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेह के आधार पर चार युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने श्वेता एग्रो फार्म की बाउंड्री वाल फांदकर ट्रैक्टर और हाइड्रा से तीनों बैटरियां चोरी की थीं। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का एक बैटरी और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है, जबकि शेष बैटरियों की तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम त्रिलोचन उर्फ बग्गा यादव (23), निखिल यादव (20), महेश यादव (22) और रतन यादव (25) हैं। सभी आरोपी ग्राम पौसरी, थाना सिमगा के निवासी बताए जा रहे हैं। चारों को आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या अपराध की जानकारी तत्काल पुलिस तक पहुँचाएँ, ताकि अपराधियों पर शीघ्र कार्रवाई की जा सके। थाना सिमगा पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि क्षेत्र में अपराध पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और ऐसे मामलों में त्वरित कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

सह संपादक

Share this content:

3 thoughts on “सिमगा पुलिस का बड़ा खुलासा: श्वेता एग्रो फार्म से बैटरी उड़ाने वाले 4 चोर गिरफ्तार”

  1. ऐसी खबरें पढ़कर विश्वास बढ़ता है कि बदलाव संभव है 🌱

    Reply

Leave a Comment