बेमेतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई 590 ग्राम अवैध गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

बेमेतरा (छत्तीसगढ़) 18 सितम्बर 2025 एसएसपी रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन में बेमेतरा पुलिस ने एक बार फिर नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्यवाही की है।

सायबर सेल और थाना चंदनू पुलिस की संयुक्त टीम ने विशेष अभियान चलाते हुए गांजा बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 590 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है।

 कार्रवाई की पूरी जानकारी

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा रखकर बिक्री कर रहा है।सूचना के आधार पर सायबर सेल और थाना चंदनू की टीम ने संयुक्त छापामार कार्रवाई की।

मौके पर आरोपी को दबोचते हुए उसके पास से 590 ग्राम गांजा जब्त किया गया।

आरोपी के खिलाफ NDPS Act की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

 पुलिस का सख्त संदेश

इस कार्रवाई से साफ़ हो गया है कि नशे का धंधा करने वालों के खिलाफ पुलिस की नीति ज़ीरो टॉलरेंस की है।

 पुलिस ने स्पष्ट किया –मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा समाज को नशे की जकड़ से मुक्त करना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिले में शांति और सुरक्षा कायम रखने के लिए लगातार अभियान जारी रहेगा।

#BemetaraPolice #ChhattisgarhPolice #SSPRamkrishnaSahu #CyberCell #NDPSAct #PoliceAction #DrugFreeSociety #SayNoToDrugs #NashaMuktSamaj #BemetaraNews #BreakingNews

सह संपादक

Share this content:

2 thoughts on “बेमेतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई 590 ग्राम अवैध गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार”

  1. सरकार और प्रशासन को तुरंत कदम उठाने चाहिए इसके लिए ठोस कार्रवाई ज़रूरी है ✊”

    Reply

Leave a Comment