बलौदाबाजार-भाटापारा-: 15 सितम्बर 2025 प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में नई राह खोल रही है। इस योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने लोग उत्साहित हैं।
ग्राम अर्जुनी निवासी जावेंद्र कुमार सोनी ने अपने घर की छत पर 3 किलोवॉट क्षमता का सोलर सिस्टम स्थापित कराया है। श्री सोनी ने बताया कि उन्हें इस योजना की जानकारी जिला प्रशासन के सोशल मीडिया हैंडल से प्राप्त हुई। इसके बाद उन्होंने बिजली विभाग से संपर्क कर सम्पूर्ण प्रक्रिया पूरी की और शासन द्वारा निर्धारित सब्सिडी का लाभ उठाया। साथ ही अब बिजली के बिल से भी छुटकारा मिला है। उन्होंने कहा कि – “पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना वास्तव में आमजन के लिए वरदान है। इस योजना से न केवल हमें मुफ्त बिजली का लाभ मिल रहा है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान देने का अवसर प्राप्त हो रहा है। मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। साथ ही अपील करता हूँ कि सभी लोग इस योजना से अवश्य जुड़ें।